डरो न आंधी पानी में।
खड़े रहो तुम अविचल हो कर
सब संकट तूफानी में।
डिगो ना अपने प्राण से, तो तुम
सब कुछ पा सकते हो प्यारे,
तुम भी ऊँचे उठ सकते हो,
छू सकते हो नभ के तारे।
अचल रहा जो अपने पथ पर
लाख मुसीबत आने में,
मिली सफलता जग में उसको,
जीने में मर जाने में।
- सोहनलाल द्विवेदी
I read this awesome poem in my school and still remember it.
2 comments:
Kya khoob likha hai apne
Very nice
Thanks but these are not my lines but a poem that i remembered from my childhood. This poem was by a known poet Sohan Lal Dwiwedi
Post a Comment